Cyclone Tauktae: Gujarat में Landfall के बाद कमजोर पड़ा चक्रवात तौकते ! | वनइंडिया हिंदी

2021-05-18 960

The landfall process of the eye of extremely severe cyclonic storm Tauktae, which hit the Gujarat coast in Saurashtra region between Diu and Una, ended around midnight, the India Meteorological Department (IMD) said on Tuesday.State officials said there are no reports of any casualty due to the tropical storm 'Tauktae' (pronounced as Tau'Te), adding it has weakened.Watch video,

Gujarat में Cylone Tauktae का कहर देखने को मिला है. गुजरात में कई जगह पेड़ उखड़ गए तो कई जगहों पर घरों को भारी नुकसान पहुंचा है..गनीमत ये रही है कि गुजरात में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. दरसल दक्षिण पश्चिम राज्यों में चक्रवाती तूफान तौकते कहर बनकर टूटा है. तौकते तूफान की वजह से 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. वहीं अब च्रकवात तौकते के कमजोर पड़ने की खबर हैं. देखिए वीडियो

#CycloneTauktae #Gujarat #Tauktae